ड्रग कंट्रोलर विभाग की टीम ने दुकान में मारी Raid, बल्ब के अंदर से मिली ऐसी चीज कि टीम रह गई हक्का बक्का

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 08:35 AM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले में नशे की संदिग्ध सप्लाई ऐसी होगी शायद किसी ने सोचा भी नहीं था। जगाधरी के खदरी गांव में एक व्यक्ति मनियारी की दुकान चलाता है। लेकिन जब ड्रग कंट्रोलर विभाग की टीम ने उसकी दुकान की छानबीन की तो उसकी दुकान में रखें एक बल्ब के अंदर से 120 नशीले के संदिग्ध कैप्सूल बरामद हुए हैं। फिलहाल टीम ने कैप्सूल को कब्जे में ले लिया है। जिसकी जांच एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम करेगी। ऐसे में आप कल्पना कीजिए कि एक शातिर दुकानदार बल्ब के अंदर कैप्सूल छुपा कर क्यों रखेगा। फिलहाल जांच के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा। 

PunjabKesari

ड्रग कंट्रोलर अधिकारी बिंदु धीमान ने बताया कि हमें एक गुप्त सूचना मिली थी कि खदरी गांव में मनियारी की दुकान पर नशीला पदार्थ मिल सकता है। इसके बाद हम टीम के साथ दुकान पर पहुंचे। हमने जब दुकान में रखे हर सामान की बारीकी से छानबीन की तो एक बल्ब से 120 संबंधित नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं जो बिना रैपर के थे। हम इन कैप्सूल को एंटी नारकोटिक सेल की टीम को सौंपेंगे, जिसके बाद वह जांच करेंगे। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर आपके आसपास कहीं भी नशे की सप्लाई होती है तो हमारी टीम को इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए आम लोगों के सहयोग की जरूरत है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static