Hisar में पारा पहुंचा 46 पर, लू का प्रकोप जारी... हरियाणा के लोगों को इस दिन से मिलेगी थोड़ी राहत
punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 02:28 PM (IST)
हिसार(विनोद): हरियाणा पंजाब सहित अन्य राज्यो में हिट वेव के चलते गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। हरियाणा के हिसार में पारा 45 से 46 डिग्री पहुच गया है। हिसार के लोग तपन महसूस कर रहे है गर्म हवाओं के चलते लोग परेशान है। 18 जून तक तेज गर्मी पड सकती है 19 जून को प्री मानसून आने की सभावना है।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्विधयालय के मौसम वैज्ञानिक ड़ा एमएल खीचड़ के अनुसार आने वाले समय में मौसम बदलाव की संभावना है 19 जून के दौरान मौसम में बदलवा देखने को मिलेगा और 19 जून को देर शाम से हरियाणा के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं 20 जून को भी बूंदाबादी हो सकती है। हिसार में न्यूतम 46 डिग्री दर्ज किया गया जो कि अधितम से पांच डिग्री अधिक चल रहा है।
स्थानीय लोगोम का कहना है की पिछले एक हफ्ते से काफी गर्मी पड़ रही है घर से निकलना बड़ा मुस्किल हो गया है।भूत तेज गर्मी और लू के चलते घर का काम भी नहीं कर पाते है । गर्मी के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। a