ग्राहक बनकर आए ठग ने देखने के लिए लिया दुकानदार का सोने का कड़ा, फिर बातों में उलझाकर हुआ फरार
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 01:49 PM (IST)

पानीपत : आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है जहां पानीपत जिले के समालखा कस्बे की काठमंडी में दुकानदार को ठग कर व्यक्ति भाग गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ग्राहक बनकर आया था। यहां उसने दुकानदार को उसके बच्चों के नाम बताए और कहा कि वह उनको जानता है। इसके बाद उसने भरोसा जीतकर दुकानदार का कड़ा उतरवाया और लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
3 लाख की कीमत का था कड़ा
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह काठमंडी, समालखा का रहने वाला है। काठमंडी में ही उसकी बंसल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान है। 10 अगस्त को वह दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान उसकी दुकान पर एक व्यक्ति आया। उसने शिकायत में बताया कि वह दुकान पर ग्राहक बनकर आया और दुकान पर बैठे उसके पिता को बातों में उलझा लिया। इसके बाद उसने पिता के हाथ में पहना हुआ सोने का कड़ा देखने के बहाने उतरवाया। बातों में उलझा कर उसने सामान पैक करने को कहा। उसके बाद ग्राहक कड़ा लेकर भाग गया। कड़े की कीमत 3 लाख के करीब है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)