सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटी ट्राली, सड़क पर बिखरी धान की बोरियां... ट्रैक्टर चालक ने कूदकर बचाई जान
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 07:29 PM (IST)
टोहाना(सुशील): शहर के चंडीगढ़ रोड स्थित बिजली घर से कुछ दूरी पर धान की बोरियों से भरी एक ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना के कारण सड़क पर धान की बोरियां बिखर गईं और लंबा जाम लग गया। ट्रैक्टर चालक ने तुरंत ट्राली से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस टीम इंचार्ज कर्मचंद के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया ताकि वाहन चालकों को समस्या का सामना न करना पड़े।
ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवाने के साथ-साथ सड़क पर बिखरे धान की बोरियो को भी दूसरी ट्राली में भरवाकर हटवाया। इसके बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। वाहन चालकों ने कहा कि ओवरलोड होकर चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही की जाए क्योंकि इनके कारण अन्य वाहन चालकों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज कर्मचंद ने बताया कि भुना निवासी संदीप अपनी ट्राली में धान लेकर शहर के एक शेलर में जा रहे थे। बिजली निगम कार्यालय के बाहर अचानक एक बोरी ट्राली के टायर के नीचे आ गई, जिससे ट्राली पलट गई और सड़क पर जाम लग गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार ओवरलोड चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी।