Pyaar का ये कैसा बुखार: पति को छोड़ आशिक के साथ भागी महिला, 5 बच्चों को भी ले गई साथ
punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 10:13 AM (IST)
करनाल : प्यार वो बला है, जो इस दुनिया में कब, किसे और किससे हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। इसके लिए प्रेमी व प्रेमिका कुछ भी कर देते है। प्यार में कोई उम्र नहीं देखी जाती। ताजा मामला करनाल के गांव से सामने आया है जहां महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई। महिला अपने बच्चों को भी साथ ले गई है। पीड़ित पति ने पत्नी और बच्चों की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। बाद में पति ने मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5 बच्चों को साथ ले गई पत्नी
शिकायतकर्ता पति ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी। शादी के बाद उनके 5 बच्चे हुए। जिनमें सबसे बड़ी बेटी की उम्र 12 साल, दूसरे बेटे की उम्र 10 साल, तीसरी बेटी की उम्र 8 साल, चौथी बेटी की उम्र 6 साल और सबसे छोटी बेटी की उम्र 8 माह हैं। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी को गांव का व्यक्ति बहला फुसला कर अपने साथ लेकर गया है। उसे डर है कि कहीं उसके छोटे छोटे बच्चों के साथ कोई अनहोनी न हो जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)