Train Accident: वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आया बच्चा, पतंग के लिए रेलवे की दीवार कूदी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 09:08 PM (IST)

करनाल : करनाल में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। शिव कॉलोनी में रहने वाला 9 वर्षीय बच्चा पतंग लूटने के चक्कर में रेलवे लाइन तक जा पहुंचा, जहां से उसी समय तेज रफ्तार वंदे भारत ट्रेन गुजर रही थी। ट्रेन की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बच्चा घर के बाहर दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान उड़ती हुई एक पतंग कटकर रेलवे ट्रैक की ओर चली गई। बच्चे ने जैसे ही पतंग पकड़ने के लिए ट्रैक पार करने की कोशिश की, साढ़े तीन बजे के आसपास वहां से दौड़ती हुई वंदे भारत ट्रेन आ गई। तेज टक्कर के कारण बालक गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और उसने वहीं दम तोड़ दिया।

PunjabKesari

हादसे का पता चलते ही आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंच गए। बच्चे के शव को देखकर परिवार बदहवास हो गया और माहौल शोक में बदल गया। कुछ लोग तो सदमे में बेहोश भी हो गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह परिजनों को संभाला।

सूचना पाकर जीआरपी पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जरूरी कार्रवाई की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मंगलवार को रिपोर्ट पूरी होने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static