मछली पकड़ने गए युवक के साथ हुआ बड़ा हादसा, देर शाम तक नहीं मिला कोई सुराग

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 11:43 AM (IST)

लाडवा: नहर में मछली पकड़ने गया एक युवक पांव फिसल कर पानी के साथ बह गया, जिसका देर शाम तक कोई सुराग नही लग पाया। मनोज कुमार ने बताया कि उसका भाई मोनू पिछले दो वर्ष से लाडवा के गांव बणी में एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करता है जो कि शादीशुदा है। उसके पास पांच बच्चे हैं। 

शुक्रवार दोपहर लगभग ढाई बजे वह अपने दोस्त के साथ नहर पर मछली पकड़ने के लिए नहर में गया था कि अचानक उसका पांव फिसल गया। वह पानी में बह गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तो उसकी तलाश भी की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी प्रेम चंद शर्मा ने कहा कि गोताखोरों के जरिए तलाशी अभियान चलाया जाएगा। संवाद


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static