हरियाणा के लाखों युवाओं का इंतजार होगा खत्म, शीघ्र जारी होगा CET परीक्षा का शेड्यूल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 04:15 PM (IST)
हरियाणा डेस्क: हरियाणा के लाखों युवा सीईटी (CET) परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। हरियाणा सरकार की तरफ से ग्रुप C और D की सरकारी भर्तियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा को अनिवार्य किया गया है। ऐसे में हरियाणा के लाखों युवाओं को इस परीक्षा का इंतजार है। कहा जा रहा था कि इस परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर से पहले हो जाएगा पर अभी तक ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा। युवाओं को परीक्षा की तारीखों का इंतजार है मगर परीक्षा की अधिसूचना संशोधन के बाद ही जारी की जा सकती है। सीईटी को लेकर युवा तैयारी में भी जुटे हुए हैं।
अबकी बार चंडीगढ़ में भी बनाए जा सकते हैं परीक्षा केंद्र
इसी के चलते आयोग ने उन सेंटरों की तैयारी कर ली है, जहां पर पर परीक्षा होनी है। आयोग को अब सरकार के निर्देश की प्रतीक्षा है। अबकी बार न सिर्फ हरियाणा के विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र बनेंगे, बल्कि चंडीगढ़ में भी परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)