HTET परीक्षा की तिथि कब होगी घोषित, HBSE चैयरमेन ने दी जानकारी...
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 09:58 AM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. प्रो. पवन कुमार ने ने दावा किया कि सप्ताहभर में एचटेट एग्जाम की तिथि घोषित कर दी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके अलावा इस बार टेंडर पब्लिक सेक्टर यूनिट (PSU) को दिया है। जो सीसीटीवी कैमरा, बायोमैट्रिक, वीडियोग्राफी व फ्रिस्किंग आदि सेवाएं देगी।
पवन कुमार ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार हर साल एचटेट परीक्षा करवाना शिक्षा निदेशालय के दिशानिर्देश अनुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाना निर्धारित है। इसकी प्रक्रिया काफी पहले से शुरू की जा चुकी थी। अब 2026 का कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि और बोर्ड द्वारा निदेशालय को संभावित तिथियां 17-18 जनवरी भेजी गई हैं। जिनकी अनुमति आने की संभावना है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)