सुनार की नजरों के सामने ही गहनों पर हाथ साफ, मगर सीसीटीवी कैमरे से नहीं बच पाया चोर, देखें VIDEO

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 04:20 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ शहर में आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। अब यहां एक ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े चोरी की वारदात हो गई। शातिर युवक करीब एक घण्टे तक दुकान में रहा। जब जब सेल्समैन का ध्यान हटा तो आभूषणों पर हाथ साफ कर गया। करीब 300 ग्राम चांदी चुराने के बाद शातिर चंपत हो गया। जब सीसीटीवी फुटेज चेक की तो वारदात का पता चला। वारदात शुक्रवार की शाम को झज्जर मोड़ के निकट स्थित महालक्ष्मी ज्वैलर्स शोरूम में हुई। 

दरअसल करीब साढ़े चार बजे एक युवक शोरूम में आया। आते ही उसने सेल्समैन से बच्चों के कडुले दिखाने को कहा। इस दौरान सेल्समैन उसे आभूषण दिखाने लगा। युवक ने फिर चांदी की चेन दिखाने को कहा। तो सेल्समैन ने उसे चांदी की चेन दिखाई। उसी दौरान एक दूसरी महिला ग्राहक को सेल्समैन चांदी की पायल दिखा रहा था। सेल्समैन व्यस्त था। जब जब सेल्समैन का ध्यान हटा, तब तब शातिर आभूषण छिपाकर जेब में डालता रहा। इस तरह से दो पायल और एक चांदी की चेन यानी 300 ग्राम चांदी लेकर भाग गया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जब फुटेज चेक की गई तो वारदात का पता चला। इस संबंध पुलिस को सूचना दे दी गई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static