गांव चमरोड़ी में एक ही रात में 3 दुकानों में चोरी, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 01:27 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी): रादौर के गांव चमरोड़ी में देर रात चोरों ने गांव के बाहर बनी तीन दुकानों को निशाना बनाया। जहा से हजारों रुपए की नकदी सहित दुकान के सामान पर हाथ साफ किया। लेकिन चोरी की पूरी घटना परचून की एक दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की जाँच में जुट गई है।

PunjabKesari, Theft, Shop, Village, Police, Crime

जानकारी के अनुसार चोरी की इस घटना का पता दुकानदारों को सुबह चला। दुकानदार संजय कुमार ने बताया की चोर रात को उनकी दूकान के अंदर घुसे और दूकान से हजारो रुपए नकदी व सामान चोरी किया, इसके बाद चोर अन्य दो दुकानों से भी हजारों रुपए की नकदी व अन्य सामान चुरा कर फरार हो गए और रादौर के बुबका चौंक पर बनी एक दूकान के बाहर लगे एक सीसीटीवी में इन चोरो की बाइक पर लुटा हुआ सामान ले जाते हुए भी तस्वीरें कैद हुई है।

PunjabKesari, Theft, Shop, Village, Police, Crime

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static