सोहना में दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, 2 महिलाओं सहित दोनों पक्षों के 10 लोग गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 10:34 AM (IST)

सोहना (सतीश) : भोंडसी पुलिस थाना के गांव बहलपा में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे व ईंट-पत्थर चले। इस झगड़े में एक पक्ष के चार लोग तो दूसरे पक्ष के दो महिलाओं सहित छ:लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते गुरुग्राम के लिए रैफर कर दिया है। अगर घायलों की मानें तो दूसरे पक्ष के लोग हथियार भी लेकर आए थे, जो कि झगड़े के दौरान वहीं पर गिर गया। जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि एक पक्ष दूसरे पक्ष पर आरोप लगा रहा है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके ऊपर गाय मारने का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है, जो अपनी गायों को रात में खोल कर उनके खेत मे छोड़ देते है। जो कि उनकी फसल को उजाड़ देती है और जब गांव में समाज के बीच बात करते है तो वह अपनी गाय खुली नहीं छोड़ने के लिए बोल देते है। बीती रात उन्होंने उनकी गायों को बांध लिया और जब सरपंच को बताया तो वो अपनी गायों को भी छुड़ा कर ले गए। साथ ही दस पंद्रह लोगों ने घर में घुस कर उनके ऊपर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जिन्होंने स्कूल-कॉलेज जा रहे बच्चों तक के ऊपर लाठियां बरसाकर घर में मौजूद सभी 6 सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल इस मामले में भोंडसी थाना पुलिस दोनों पक्षों के घायल लोगों के बयान दर्ज करने में जुटी हुई है, लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस जांच के दौरान मामले की असल सच्चाई क्या सामने आती है। पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही क्या अमल में लाई जाती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Panipat Land Dispute: पानीपत में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, हवन यज्ञ करते समय हमला, कई लोग घायल
