बहादुरगढ़ में मामूली कहासुनी ने लिया हिंसक रूप, 2 पक्षों में चली तलवार और कैंची

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 09:43 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : बहादुरगढ़ के HSIIDC सेक्टर-4बी में गाड़ी हटाने को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान चाकू, तलवार और कैंची जैसे धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना में घायल हुए लोगों की पहचान धर्मराज, देवराज, बलराम और रामराज के रूप में हुई है। बताया गया है कि ये सभी मूल रूप से बिहार के निवासी हैं और मजदूरी का कार्य करते हैं। जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण का काम चल रहा था। इसी दौरान एक कंटेनर चालक ने सामने खड़ी टाटा ऐस गाड़ी को रास्ते से हटाने के लिए कहा, ताकि वाहन आगे बढ़ सकें।

इसी बात को लेकर टाटा ऐस चालक और उसके साथ मौजूद लोगों ने बहस शुरू कर दी, जो कुछ ही देर में झगड़े में बदल गई। आरोप है कि करीब एक दर्जन लोगों ने मिलकर कंटेनर चालक और उसमें सवार मजदूरों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने न सिर्फ लाठी-डंडों से पिटाई की, बल्कि चाकू, तलवार और कैंची से भी वार किए, जिससे चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static