राम रहीम की पैरोल पर हाई कोर्ट में आज नहीं हुई सुनवाई, अब इस दिन होगी मामले की अगली सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 06:29 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में बुधवार को डेरा मुखी राम रहीम की पैरोल पर सुनवाई नहीं हो पाई। हाईकोर्ट ने आगामी 8 अगस्त की अगली तारीख लगा दी है। याचिका पर अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी। डेरा प्रमुख की याचिका पर हरियाणा सरकार की भी नजर है। क्योंकि हरियाणा में आगामी 2 महीने बाद ही विधानसभा चुनाव है।

राम रहीम के वकील जितेंद्र खुराना ने पुष्टि करते हुए बताया कि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट आज सुनवाई की जानी थी, लेकिन किसी कारणवश सुनवाई नहीं हो सकी। हाईकोर्ट ने अगले सप्ताह की तारीख दी है।

गौरतलब है कि यौन शोषण और मर्डर केस में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर आना चाहता है। राम रहीम ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के सामने किसी भी तरह की पैरोल या फरलो देने पर रोक के आदेश को हटाने की गुहार लगाई है। राम रहीम ने दावा किया है कि वो इस साल 20 दिन की पैरोल और 21 दिन की फरलो सहित कुल 41 दिनों की अवधि के लिए रिहाई के लिए पात्र है। वो इसका लाभ उठाना चाहता है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर राम रहीम को बार-बार जेल से बाहर लाने का विरोध जताया था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए थे कि कोर्ट की परमिशन के बिना डेरा प्रमुख की पैरोल के आवेदन पर विचार न किया जाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static