हरियाणा में 3 गांव किए जाएंगे शिफ्ट, इस तहसील में किया जाएगा शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 08:43 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : बादली हलके के अंतर्गत आने वाले 3 गांव भिंडवास, बिलोचपुर व शाहजहांपुर को मातनहेल तहसील से शिफ्ट करके झज्जर तहसील के अंडर लाया जाएगा। लोकसभा व विधानसभा चुनावों के चलते यह मामला लटकता चला आ रहा था। अब प्रदेश की सीमाओं में बदलाव के लिए कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता वाली कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक में इन गांवों को शिफ्ट करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि कैबिनेट सब-कमेटी की ओर से इस संदर्भ में झज्जर जिला प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी गई है। बादली विधायक कुलदीप वत्स ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये तीनों गांव झज्जर जिला मुख्यालय के नजदीक हैं। वहीं मातनहेल की दूरी इन गांवों से काफी अधिक है। ऐसे में लोगों को परेशानी होती है। यहां बता दें कि फरवरी-2024 में भी कुलदीप वत्स ने विधानसभा में इन गांवों का मुद्दा उठाया था।

मंत्री ने माना समस्या है

विपुल गोयल ने कहा कि फरवरी-2024 में केंद्र सरकार ने जनगणना के चलते सीमाओं के बदलाव में रोक लगा दी थी। इसके बाद मार्च में लोकसभा के चुनावों की घोषणा हो गई। फिर विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया। ऐसे में इस काम में देरी होती चली गई था। अब डीसी की रिपोर्ट के बाद कैबिनेट सब-कमेटी की अगली ही बैठक में इस पर विचार किया जाएगा। गोयल ने स्वीकार किया कि इन गांवों के सामने समस्या है। उन्होंने गांवों को झज्जर तहसील के अधीन लाने का आश्वासन भी दिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static