बेहतरीन अवसर : हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों में नहीं लगेगी फीस, बस करना होगा ये काम

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 07:25 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में चिराग योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाई करने का बेहतरीन अवसर मिल रहा है। इस योजना के माध्यम से सरकारी सहायता से इन बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला मिलेगा, और उनकी पढ़ाई के खर्च को सरकार वहन करेगी।

 
इच्छुक अभिभावक 15 मार्च से 31 मार्च तक ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बच्चों को मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा।सरकार बच्चों की फीस और अन्य खर्चों का पूरा भुगतान करेगी। 1 लाख 80 हजार रुपये या उससे कम वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन के बाद एक ड्रॉ निकाला जाएगा, और 1 अप्रैल से दाखिले शुरू होंगे।


आवेदन के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी होगा। सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को रिक्त सीटों की सूची सार्वजनिक करने का आदेश दिया गया है, ताकि अभिभावक इस सूची के आधार पर आवेदन कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static