कांग्रेस के कार्यक्रमों के दौरान "तेरा-मेरा" नहीं चलेगा, बल्कि कार्यक्रमों के दौरान फोटो लगाने के लिए प्रोटोकॉल होगा:  राव नरेंद्र

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 05:00 PM (IST)

चंडीगढ(चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र ने एक पत्र कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता से लेकर जिलों में भेजकर साफ कर दिया है कि जिलों में होने वाले कार्यक्रमों के दौरान "तेरा-मेरा" नहीं चलेगा बल्कि इस पर नेताओं का फोटो लगाने के लिए प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखना होगा। इस बारे में स्पष्ट लिखा गया है कि कार्यक्रमों में जारी किए गए आदेशों का पालन करना होगा, अब से पहले मनमाने तरीके और गुटों के हिसाब से पोस्टर व बैनर लगते रहे हैं, जिनसे गुटबाजी व धड़ा बंदी का संदेश जाता है। इस पर रोक लगाने के लिए पार्टी की ओर से कदम उठाया गया है।


जानकारी अनुसार पीसीसी चीफ राव नरेंद्र ने एक पत्र लिखकर साफ किया है कि अब से पहले भी दिशा निर्देश जारी किए गए थे। लेकिऩ उनका पालन सौ फीसदी होना चाहिए। जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में लगने वाले  बैकड्राप, पोस्टर बैनर होर्डिंग पर प्रोटोकॉल के तहत पार्टी नेताओं के फोटो लगाए जाने चाहिएं। पत्र में साफ किया गया है कि  पत्र में बताए गए क्रमाांक के हिसाब से फोटो लगाने चाहिएं। 

संबंधित जिले के सांसद और  विधायकों के लगाने होंगे फोटो
पत्र में साफ किया गया है कि जिलों में लगने वाले पोस्टर बैनर में जिलों में सांसद, विधायकों के फोटो भी लगाने होंगे। इस तरह के कदम उठाने से जहां कांग्रेस की एकजुटता का संदेश जाएगा वहीं जनप्रतिनिधियों के सम्मान का विषय भी है। राव नरेंद्र ने अपने पत्र में पूर्व सीएम और नेता विपक्ष  भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ साथ में पार्टी के सांसदों, सभी विधायकों पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों, सारी जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्य़क्ष सदस्यों, डेलीगेट्स  हरियाणा कांग्रेस से  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों, नगर निगम, पिछले चुनावों  में विधानसभा, लोकसभा के प्र्तयाशी सभी को लिखा गया है। इसके अलावा पार्टी के सभी संगठनों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों सभी को पत्र की कापी भेजी गई है।

हाईकमान को भी भेजा गया पत्र, आदेशों की पालना कराने की कवायद
प्रदेश अध्यक्ष की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी पत्र की कापी भेजकर साफ कर दिया गया है कि पार्टी की ओर से सभी आदेशों की पालन कराने की कोशिश की जा रही है।  कांग्रेस पार्टी  के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणूगोपाल, पार्टी मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद, सहप्रभारी जितेंद्र बघेल, प्रफुल्ल गुडधे सचिव एआईसीसी व हरियाणा मामलों के सहप्रभारी को भी भेजी गई है।  
 
राज्यपाल से मिलने के लिए मांगा वक्त-राव नरेंद्र
प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने प्रदेश के राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है। पीसीसी चीफ ने बताया कि किसानों और प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था के हालात को लेकर राज्यपाल को हम मिलकर ज्ञापन देने की तैयारी में हैं। हमने लिखित में पत्र भेजकर राज्यपाल हरियाणा असीम घोष से वक्त मांगा है। राव नरेंद्र ने बताया कि जैसे ही राज्यपाल की अनुमति होगी हम मिलकर उन्हें राज् के हालात के बारे में ज्ञापन सौंप देंगे।  राव ने कहा कि अब कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता एक मंच पर एकत्र होकर प्रदेश के अंदर जोरदार अभियान चलाने जा रहे हैं, हाईकमान द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार काम हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static