थर्मल पावर प्लांट असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 09:38 AM (IST)

यमुनानगर(सुमित) : विजीलैंस की टीम ने थर्मल पावर प्लांट असिस्टैंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर आशुतोष अग्रवाल को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। वह ठेकेदार से सिक्योरिटी वापस करने की एवज में रिश्वत ले रहा था।

विजिलेंस इंस्पैक्टर सतपाल ने बताया कि पानीपत निवासी अर्जुन कुमार ने वर्ष 2022 में थर्मल पावर प्लांट में रखरखाव का ठेका लिया हुआ था। जिसके लिए उसने सिक्योरिटी राशि जमा कराई थी। दिसंबर में यह ठेका पूरा हो गया था। अब वह सिक्योरिटी राशि वापस मांग रहा था। यह सिक्योरिटी फैक्ट्री मैनेजर विभाग के ए. ई. ई. को ही पास करनी थी । इसके लिए ए.ई.ई. आशुतोष ने 11 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बाद में दस हजार रुपये में बात तय हो गई। 

इसकी शिकायत अर्जुन ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। ब्यूरो की टीम ने एईई को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। प्लानिंग के तहत सोमवार को अर्जुन ने एसडीओ को फोन किया। जिस पर उसने थर्मल प्लांट में अपने आवास पर बुलाया। जैसे ही वह उसे पैसे देने लगा। इशारा पाकर ब्यूरो की टीम ने आरोपित एईई को पकड़ लिया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static