यातायात नियमों की अवहेलना करना इन चालकों को पड़ा भारी, कटा चालान (VIDEO)
punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2022 - 04:02 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : बढ़ते हादसों व जाम जैसी समस्याओं से वाहन चालकों को निजात दिलाने के लिए अब यातायात पुलिस नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त नजर आ रही है। जहां दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कसौला चौक के पास आज यातायात पुलिस द्वारा उन वाहन चालकों के चालान किए गए जो एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में अपनी लेन को छोड़ दूसरी लेन में घुसकर वाहनों को चला रहे थे।
यातायात प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि बढ़ते हादसों की वजह यातायात नियमों का पालन ना करना पाया गया है इसलिए अब यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती करते हुए उनके चालान किए जा रहे हैं ताकि हादसों में कमी लाई जाएं। लाइन क्रॉस के अलावा आज उन वाहन चालकों के भी चालान किए गए जो तय स्पीड से ज्यादा गाड़ियों को दौड़ाकर हादसों को न्योता दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि समय-समय पर यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है लेकिन कुछ लापरवाह चालक इन नियमों की अवहेलना करते हुए दूसरे वाहन चालकों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं जिनके खिलाफ सख़्ती की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

जैक्सन ने शपथ ली, अमेरिका के उच्चतम न्यायालय में पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश बनीं

न्यायमूर्ति आलोक अराधे कर्नाटक उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त