विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए की गई हैं ये तैयारियां
punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 07:32 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने रविवार को चण्डीगढ़ में कहा है कि मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे ज्यादा 25 उम्मीदवार हांसी विधानसभा क्षेत्र और सबसे कम 6-6 उम्मीदवार अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र और शाहबाद विधानसभा क्षेत्र में हैं।
राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी से 90, बीएसपी से 87, सीपीआई से 4, सीपीआई (एम) से 7, इंडियन नेशनल कांग्रेस से 90, एनसीपी से 1, इंडियन नेशनल लोकदल से 81 तथा 375 आजाद और 434 अन्य उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
केंद्र से अर्धसैनिक बलों की 130 कंपनियां हरियाणा में आई हैं और प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इनकी तैनाती हो चुकी है। प्रदेश में कुल 19578 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 2987 वल्नरेबल और 151 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे।