हरियाणा में इन स्कूलों को मिलेगी फ्री बस-सर्विस, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए निर्देश
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 05:27 PM (IST)

चंडीगढ़ : सरकार ने पीएम श्री और मॉडल संस्कृति स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। अब इन स्कूलों के छात्रों को निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
निर्देशों के अनुसार, यह सुविधा केवल हरियाणा राज्य के उन्हीं विद्यार्थियों को दी जाएगी जो इन स्कूलों में अध्ययनरत हैं। प्रत्येक छात्र का रिकार्ड अलग से संधारित किया जाएगा ताकि व्यवस्था पारदर्शी रहे। साथ ही विद्यार्थियों को पास जारी किए जाएंगे, जिनसे वे एक दिन में केवल एक बार ही यात्रा कर सकेंगे। सरकार का मानना है कि इस कदम से ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को विशेष लाभ होगा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक उनकी पहुंच और आसान बनेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)