Haryana: शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों को भेजे 1.24 करोड़ रुपये, इस जिले को मिला सबसे ज्यादा पैसा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 05:38 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा शिक्षा विभाग ने निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के विद्यार्थियों की फीस प्रतिपूर्ति के लिए 1 करोड़ 24 लाख 87 हजार 200 रुपये जारी किए हैं। यह भुगतान मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान चिराग योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025) के लंबित बकाया के रूप में किया गया है।
सबसे अधिक धन राशि सिरसा जिले को 23.62 लाख रुपये प्राप्त हुई है। इसके बाद हिसार को 18.74 लाख, जींद को 17.68 लाख, भिवानी को 17.55 लाख और नूंह जिले को 16.23 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। फरीदाबाद, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, रेवाड़ी, सोनीपत और अंबाला समेत अन्य जिलों को भी राशि जारी की गई है।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने स्पष्ट किया कि यह व्यय स्वीकृत बजट सीमा में रहेगा और नियमों के अनुसार ही खर्च किया जाएगा। राशि का हस्तांतरण ई-फंड ट्रांसफर प्रणाली से किया जाएगा। विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे 15 दिनों के भीतर उपयोग प्रमाण पत्र जमा करें, जिसमें छात्रों को लाभ पहुँचाने का पूरा ब्यौरा शामिल हो।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)