जलभराव के चलते हरियाणा के अंबाला से आज भी रद्द रहेगी ये ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 11:14 AM (IST)

अंबाला:  हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में हुई मूसलाधार बारिश ने चौतरफा तबाही मचाई है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। सड़कों और रेलवे ट्रैक पर भी जलभराव होने से कई गांवों का आपस में सम्पर्क कट गया है। अंबाला में बारिश से रेलवे ट्रैकों को भी नुकसान पहुंचा है।

बारिश के कारण विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल सेक्शन पूरी तरह से प्रभावित है। रेल मार्ग पर पेड़ और मलबा गिरा हुआ है, जिसके बाद अंबाला रेल मंडल ने बताया कि इस रूट पर 16 जुलाई तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी। उधर, अंबाला-न्यू सहारनपुर रूट पर घसीटपुर के पास रेलवे लाइन के नीचे से जमीन खिसक गई है।

बाढ़ के कारण मंगलवार को 30 से अधिक गाड़ियां रद्द हुई थी, तो 6 गाड़ियों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। रेलवे की ओर से आज भी ट्रेन संख्या-14504 कटरा-कालका, 22452 चंडीगढ़-मुंबई, 14508 फाजिल्का-दिल्ली , 04524 नंगलडैम-सहारनपुर, 12058 ऊना-हिमाचल-नई दिल्ली के अलावा 14505 (ASR-NLDM),14506 (NLDC-ASR), 12242 (ASR-CDDG),12411 (CDG-ASR) और 14629 (CDG-FZR) ट्रेन रद्द की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static