Haryana Pollution: दम घोंट रही जहरीली हवाएं, हरियाणा के इन दो शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषण

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 01:25 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : दुनियाभर के शहरों में एयर क्वॉलिटी पर नजर रखने वाली संस्था आईक्यू एयर की तरफ से साल 2024 में दुनिया के प्रदूषित शहरों की सूची मंगलवार को जारी की गई है। इस सूची में सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले शहरों में टॉप-10 में हरियाणा के दो शहर है। जिनमें फरीदाबाद व गुरुग्राम शामिल है। 

बता दें कि पूरे विश्व में प्रदूषण फैलाने वाले शहरों में फरीदाबाद 5वें स्थान पर है। रिपोर्ट के अनुसार यहां पर PM2.5 की औसत सांद्रता 101.2 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। वहीं गुरुग्राम को 10वां स्थान दिया गया है, जहां पर PM2.5 की औसत सांद्रता 87.5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। पुराने आंकड़ों में भी फरीदाबाद लगातार भारत के प्रदूषित शहरों में शामिल रहा है। 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 13 शहर शामिल हैं। इनमें फरीदाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, लोनी, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, भिवाड़ी और मुजफ्फरनगर जैसे शहर प्रदूषण की समस्या से परेशान हैं। वहीं, इस मामले में असम का बर्नीहाट शहर पहले नंबर पर है। 

वहीं इसको लेकर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि औद्योगिक उत्सर्जन पर प्रतिबंध लगाने और कचरा प्रबंधन सहित कई उपाय किए गए हैं। हालांकि सर्दियों के मौसम के दौरान प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है, जिसके चलते धुंध की समस्या बनी रहती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static