पहले बने कर्मचारी फिर डकैती की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने 3 आरोपियों की किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 04:41 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक): सोनीपत के किल्होड़द गांव स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कैंपस में बीती 24 जनवरी को हथियारबंद बदमाशों ने लूट वारदात की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है । लूट की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले मनीष,ऋतिक और राजू है। खुलासा हुआ है कि पहले तीनों ने कैंपस में इलेक्ट्रिशियन की नौकरी की और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया।पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करें डिमांड पर लगी।
बता दें कि सोनीपत के गांव किल्होड़द में स्थित भारत सरकार के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कैंपस में बीती 24 जनवरी को अज्ञात हथियारों से लैस बदमाशो ने जमकर तांडव मचाया था।मिली जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट प्रोक्योरमेंट मैनेजर राकेश डोगरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि आईआईआईटी कैंपस में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसके लिए अलग-अलग स्टोर बनाए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र दिन में तीन और रात में पांच चौकीदार तैनात रहते हैं।
देर शाम काम समाप्त होने के बाद सभी स्टोर बंद कर वह अपने सेक्टर-23 स्थित किराए के मकान चले गए थे। लेकिन जब सुबह करीब छह बजे कैंपस में ड्राइवर के रूप में कार्यरत गुलशन ने फोन कर सूचना दी कि रात के समय 5-6 अज्ञात व्यक्ति हथियारों से लैस होकर कैंपस में दाखिल हुए थे। बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर रात की ड्यूटी पर तैनात चौकीदारों विजेंद्र, कैलाश, आज़ाद, जयवीर और रोशन को काबू में ले लिया। इसके बाद सभी को निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन के मीटिंग रूम में ले जाकर हाथ-पैर रस्सियों से बांध दिया गया।
चौकीदारों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने स्टोर का ताला तोड़कर ग्रैंडले कंपनी की 4 एमएम मोटाई की बिजली फिटिंग तार की 17 पेटियां लूट लीं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही थी। सोनीपत की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले मनीष,ऋतिक और राजू है। खुलासा हुआ है कि पहले तीनों ने कैंपस में इलेक्ट्रिशियन की नौकरी की और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया।पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करें डिमांड पर लगी।
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम राजपाल ने बताया कि बीती 23 24 की रात को ट्रिपल आईटी में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसमें तीन आरोपियों गिरफ्तार किया गया है ,आरोपी आजमगढ़ के रहने वाले ऋतिक, मनीष और राजू हैं। तीनों ने वारदात को अंजाम दिया था। पैसे की लालच में इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था और पहले यहीं पर नौकरी की थी फिलहाल तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर दिया जाएगा।