डंकी रूट से तय किया अमेरिका का खौफनाक सफर, पानी तक नहीं दिया, घर आकर बताई आपबीती

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 12:24 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र के उमरी गांव के योगेश ने अवैध रूप से अमेरिका जाने की कोशिश की, लेकिन यह सपना उसके लिए खौफनाक अनुभव बन गया। जुलाई 2024 में करनाल के एजेंटों ने उन्हें 50 लाख रुपए में अमेरिका भेजने का झांसा दिया। इसमें फ्लाइट टिकट, जॉब सिक्योरिटी और जीवन बीमा शामिल था। एडवांस के रूप में 15 लाख रुपए लिए गए और बाकि पैसे अमेरिका पहुंचने के बाद चुकाने का वादा किया गया।

घर लौटे योगेश ने बताया कि 26 जुलाई 2024 को दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होने के बाद ब्राजील में कस्टडी में ले लिया गया। परिवार ने 15 लाख रुपए देकर उन्हें छुड़ाया। इसके बाद आरोपी उन्हें डेढ़ महीने तक ब्राजील में घुमाते रहे और फिर जंगलों के रास्ते कोलंबिया, पनामा, कोस्टा रिका, निकारागुआ और ग्वाटेमाला होते हुए मैक्सिको तक पहुंचाया। मैक्सिको में आरोपी गुर्गों ने बंदूक दिखाकर 32 लाख रुपए की मांग की, जिसे परिवार ने भुगतान किया।

PunjabKesari

अमेरिकी बॉर्डर पार करने के बाद सेना ने योगेश को हिरासत में ले लिया। यहां उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। आठ महीने जेल में रहने के बाद 11 सितंबर 2025 को उन्हें भारत डिपोर्ट कर दिया गया।

छोटे से कंटेनर में 40-50 लोग ठूंसे

योगेश ने डंकी रूट के खौफनाक सफर को दर्शाने वाली 13 वीडियो साझा की। वीडियो में युवा जंगल से गुजरते, पैरों में छाले, कीड़े-किड़ियों से जूझते और सड़कों के किनारे जमीन पर सोते दिखाई दिए। कंटेनरों में 40-50 लोग उकड़ू बैठने को मजबूर थे और सांस लेने में भी मुश्किल होती थी।

पानी तक नहीं दिया

पनामा में उन्हें बंदूकधारी डोंकरों के हवाले किया गया। जंगल में दो दिन तक खाना और पानी नहीं दिया गया। नदी के किनारे चार रातें बारिश में छिपकर बितानी पड़ी। नदी पार करते समय ठंड और तेज बहाव ने मुश्किलें और बढ़ा दी। कोस्टा रिका में पुराने कपड़े खरीदे और निकारागुआ के रास्ते मैक्सिको तक पैदल और वाहन यात्रा करनी पड़ी।

मैक्सिको से अमेरिका बॉर्डर तक 17 घंटे छोटे कैंटर में उकड़ू बैठे रहने के बाद उन्हें दीवार पार करवाई गई, लेकिन तुरंत पकड़ लिया गया। यह खौफनाक सफर युवाओं के लिए चेतावनी है कि अवैध रास्तों पर जाने का सपना जानलेवा हो सकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static