युवक ने अमेरिका में काटी 8 महीने जेल, एजेंटों ने ठगे 50 लाख, डंकरों ने बंदूक तानकर परिवार से वसूले पैसे

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 04:06 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (कपिल शर्मा): विदेश में नौकरी और बेहतर भविष्य का सपना दिखाकर कुरुक्षेत्र जिले के एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर एजेंटों ने करीब 50 लाख रुपये की ठगी कर ली। अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचाने की इस साजिश में युवक को न केवल कई देशों में घुमाया गया, बल्कि रास्ते में डंकरों ने बंदूक तानकर उसके परिवार से लाखों रुपये वसूले। आखिरकार युवक को अमेरिका में गिरफ्तार कर 8 महीने जेल में रखने के बाद डिपोर्ट कर दिया गया।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित युवक गांव उमरी निवासी योगेश ने बताया कि जुलाई 2024 में उसके दोस्त हर्ष ने उसे करनाल के एजेंट अंकित चौधरी, विकास उर्फ कासू और गुरी से मिलवाया। एजेंटों ने खुद को सरकारी एजेंट बताते हुए अमेरिका में नौकरी और वीजा दिलाने का लालच दिया।

आरोपियों ने 50 लाख रुपये में अमेरिका भेजने का सौदा तय किया, जिसमें टिकट, लाइफ इंश्योरेंस और जॉब सिक्योरिटी शामिल बताई गई। पहले चरण में 15 लाख रुपये एडवांस में लिए गए। इसके बाद 22 जुलाई 2024 को युवक को फोन कर बताया गया कि टिकट हो गई है और 26 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट करवा दी गई।

लेकिन अमेरिका पहुंचाने के बजाय युवक को ब्राजील के बीजल एयरपोर्ट पर उतार दिया गया, जहां उसे कस्टडी में ले लिया गया। परिवार से संपर्क करने पर एजेंटों ने युवक को छुड़ाने के लिए फिर 15 लाख रुपये नकद ले लिए। इसके बावजूद युवक को करीब 10 दिन तक ब्राजील पुलिस हिरासत में रहना पड़ा।

डेढ़ महीने ब्राजील में घुमाया
ब्राजील से छुड़ाने के बाद आरोपी एजेंट युवक को करीब डेढ़ महीने तक ब्राजील में घुमाते रहे और अमेरिका भेजने का झांसा देते रहे। बाद में उसे जंगलों के रास्ते अमेरिका भेजने की साजिश रची गई।युवक को ब्राजील से कार के जरिए बोलिविया, पेरू, इक्वाडोर और कोलंबिया पहुंचाया गया। कोलंबिया में उससे और पैसे मांगे गए। परिवार ने खाते में 1 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद उसे पनामा जंगल, कोस्टा रिका, निकारागुआ, ग्वाटेमाला होते हुए मैक्सिको पहुंचाया गया।मैक्सिको में डंकरों ने युवक के सिर पर बंदूक तानकर 32 लाख रुपये की मांग की और न देने पर जान से मारने की धमकी दी। घबराए परिवार ने पहले 2 लाख रुपये खाते में डाले, फिर 30 लाख रुपये नकद सौंपे।किसी तरह मैक्सिको से अमेरिका बॉर्डर पार करवाया गया, लेकिन जैसे ही युवक ने अमेरिका में प्रवेश किया, अमेरिकी सेना ने उसे पकड़ लिया। उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण उसे जेल भेज दिया गया।

 8 महीने जेल के बाद डिपोर्ट- 
अमेरिका में युवक को 8 महीने तक हिरासत में रखा गया। इसके बाद 11 सितंबर को उसे भारत डिपोर्ट कर दिया गया।भारत लौटने के बाद पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने नामजद एजेंटों के खिलाफ धोखाधड़ी और मानव तस्करी से जुड़े मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static