गजब का चोर.... वैन चोरी कर सामान निकाला, फिर अगले दिन कर दिया ये काम...मालिक हुआ हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 01:54 PM (IST)

गन्नौर(कपिल): गांव सैयांखेड़ा में इको वैन चोरी का मामला अब एक नए मोड़ पर आ गया है। जिस वैन को चोर ने 28 जुलाई की रात चोरी किया था, वही वाहन अगली रात वापस गांव की फिरनी पर खड़ा मिला। हालांकि, चोर ने वैन से म्यूजिक सिस्टम, स्पीकर, आरसी, लाइसेंस, फास्टैग व अन्य सामान निकाल लिए थे। 

सैयांखेड़ा निवासी जोगिंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने अपनी इको वैन अपने खाली प्लाट में खड़ी की थी, लेकिन अगली सुबह वैन वहां से गायब मिली। जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो रात करीब 1 बजे एक संदिग्ध युवक वैन ले जाता दिखाई दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। 

घटना के 24 घंटे बाद, चोरी की गई वैन गांव की फिरनी के पास खड़ी मिली। सुबह जब जोगिंद्र ने वैन देखी तो हैरान रह गया। वैन को गहराई से जांचने पर पता चला कि म्यूजिक सिस्टम, स्पीकर, गाड़ी के कागज व अन्य सामान गायब था। गाड़ी ठीक हालत में खड़ी थी। हालांकि पुलिस अब भी जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static