चोरों ने दिनदहाड़े CISF जवान के घर को बनाया निशाना, लाखों के गहनों समेत डेढ़ लाख रुपए पर किया हाथ साफ

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 12:07 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में बेखौफ चोरों ने दिनदिहाड़े सीआईएसफ में तैनात एक एएसआई के घर को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहनों समेत डेढ़ लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में मोटरसाइकिल पर सवार चोरों की तस्वीर भी कैद हुई है। मामला बहादुरगढ़ के झज्जर रोड़ पर स्थित देव नगर कॉलोनी का है। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

PunjabKesari

सीआईएसफ में एएसआई के पद पर तैनात रविंद्र सिंह का परिवार पिछले लंबे समय से बहादुरगढ़ के देवनगर की गली नंबर 5 में रह रहा है। रविंद्र फिलहाल नासिक में तैनात है। कल दोपहर के समय रविंदर का पूरा परिवार बेटी को दवाई दिलवाने के लिए डॉक्टर के पास गया हुआ था। उस समय मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो चोरों ने घर के बाहर लगा ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने कमरे में रखी लोहे की अलमारी के लॉकर से सोने और चांदी के गहनों और डेढ़ लाख रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। 

PunjabKesari

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static