गोहाना में चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, घटना सीसीटीवी में कैद
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 05:03 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया है। रात को आए चोर शिव मंदिर में दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखे केस व भगवन की मूर्ति पर चढ़े आभूषण लेकर मोके से फरार हो गए। चोरी की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना वाल्मीकी मोहल्ले के पास डॉक्टर नंदलाल वाली गली की है। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मोके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि रोजाना वह रात 9 बजे श्याम मंदिर का गेट बंद कर ताला लगा कर चला जाता है और सुबहे 4 बजे के आस-पास मंदिर खुलता है। शुक्रवार को जब सुबह जब वह मंदिर खोलने के लिए आया तो, देखा मंदिर के गेट का ताला टुटा हुआ था और अंदर दानपात्र का भी ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग 10 हजार रुपए कैश व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। चोरी की सुचना उन्होंने पुलिस को दी है, पुलिस ने मोके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)