चोरों ने एक ही रात में 4 घरों को बनाया निशाना, जेवर व नकदी पर किया हाथ साफ
punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 08:32 AM (IST)

शहजादपुर : बीती रात अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के गांव शेरपुर में 4 घरों को निशाना बनाते हुए सोने, चांदी के जेवरों व हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में शेरपुर के ऋषि पाल ने बताया कि वे रात को घर में सो रहे थे उनके पिता साहब सिंह बरामदा में सो रहे थे।
उसने बताया कि सुबह लगभग 4:30 बजे उसकी पत्नी मनप्रीत कौर उठी तो उसने देखा की कमरे के अंदर दक्षिण दिशा का दरवाजा खुला हुआ है उसने कमरे के अंदर जाकर देखा कि अल्मारी खुली हुई है और सामान बिखरा पड़ा है। शिकायतकत्र्ता के अनुसार चोर उसके अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व 20 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। शिकायतकत्र्ता ने बताया कि चोरों ने उनके गांव के जिला सिंह, गुरमुख व पूर्णचंद के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)