हरियाणा का कारोबार करने के लिए देश में तीसरा स्थान सच्चाई से कोसों दूर : बजरंग गर्ग

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 12:12 PM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में कारोबार करने के लिए देश में तीसरा स्थान हरियाणा को दिखाया गया है, जबकि यह सिर्फ कागजों में है, सच्चाई इससे कोसों दूर है। सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है।

 जबकि हरियाणा सरकार ने लगभग अपने 45 महीने के कार्यकाल में प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों को किसी प्रकार की रियायतें नहीं दी, उलटा छोटे से लेकर बड़े व्यापारी व उद्योगपतियों पर नया व्यवसाय कर (ट्रैर्ड टैक्स) जैसा जटिल कर लगा दिया। बिजली व पानी की दरें महंगी होने व सरकार की तरफ से व्यापारियों को किसी प्रकार की सुविधा न देने के कारण हरियाणा में कोई नया उद्योग स्थापित नहीं हुआ बल्कि लगभग 70 प्रतिशत उद्योग बंद हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static