Lack of  Health Facilities: 200 बेड के इस अस्पताल में न दवाइयां, न एक्स-रे सुविधा...मरीजों हो रहे हैं परेशान

punjabkesari.in Thursday, Jun 19, 2025 - 02:11 PM (IST)

पलवल(दिनेश ): 200 बेड वाले पलवल नागरिक अस्पताल में इन दिनों मरीजों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में न तो जरूरी दवाइयाँ उपलब्ध हैं और न ही एक्स-रे जैसी प्राथमिक जांच सेवाएं। ऐसे में उपचार की आस लेकर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को निराशा के अलावा कुछ नहीं मिल रहा। जानकारी के अनुसार, अस्पताल की एक्स-रे मशीन पिछले छह दिनों से खराब पड़ी हुई है। इस कारण से सड़क दुर्घटना, झगड़ा-फसाद या अन्य कारणों से हड्डियों में चोट लेकर आने वाले मरीजों का समय पर एक्स-रे तक नहीं हो पा रहा है, जिससे उनका उपचार भी प्रभावित हो रहा है।

स्थानीय लोगों और मरीजों में इस स्थिति को लेकर रोष है। उनका कहना है कि पलवल जैसे बड़े जिले के नागरिक अस्पताल में यह हालात बेहद चिंताजनक हैं। मरीजों को निजी लैब और मेडिकल स्टोर की ओर रुख करना पड़ रहा है, जिससे उनका आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है।

इस संबंध में जब सिविल सर्जन डॉ. जय भगवान जाटान से संपर्क किया गया तो उन्होंने समस्या स्वीकार करते हुए बताया कि मशीन के तकनीकी खराबी को ठीक कराने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही दवाइयों की आपूर्ति भी सामान्य कर दी जाएगी।

 स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं की इस गिरती हालत को देखते हुए आमजन ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुचारू किया जाए, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static