हरियाणा के 9 शहरों में सड़कें बनेंगी अत्याधुनिक, ये इलाके होंगे शामिल

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 06:11 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने शहरी अवसंरचना को नई दिशा देने के लिए 9 शहरों की प्रमुख सड़कों को अत्याधुनिक स्वरूप देने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। बजट घोषणा के तहत इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 31 अक्तूबर तक सलाहकार नियुक्त किए जाएंगे और अप्रैल 2026 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

योजना के पहले चरण में झज्जर जिले के बहादुरगढ़, कैथल के कलायत व राजौड़, करनाल के नीलोखेड़ी और तरौरी, पंचकूला, सोनीपत के गोहाना और यमुनानगर के रादौर को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त दूसरे चरण में गुरुग्राम और फरीदाबाद की 100-100 किलोमीटर सड़कों को संवारा जाएगा। इसी तरह सभी नगर निगम क्षेत्रों में 50-50 किमी, नगर परिषदों में 10-10 किमी और नगर पालिकाओं में 5-5 किमी सड़कों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इस प्रकार प्रारंभिक चरण में ही करीब 1000 किलोमीटर सड़कें राइट ऑफ वे (ROW) के तहत विकसित होंगी।

निकायों की सड़कों को सुधारा जाएगा

शहरी स्थानीय निकाय विभाग इस परियोजना का कार्यान्वयन करेगा। योजना के तहत चिह्नित सड़कों को आकर्षक रूप दिया जाएगा। इनमें फुटपाथ, सजावटी स्ट्रीट लाइट, सड़क किनारे भवनों की एकरूपता और समुचित शहरी सौंदर्यीकरण शामिल है। जिन क्षेत्रों की सड़कें पहले लोक निर्माण विभाग के अधीन थीं, अब उनके संवर्धन का जिम्मा निकाय विभाग के पास है।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि बजट घोषणाओं पर गंभीरता से काम हो रहा है और शहरों में अव्यवस्थित ढंग से बसे पुराने इलाकों को भी व्यवस्थित किया जाएगा। इस परियोजना से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा बल्कि शहरों को एक नया और आधुनिक स्वरूप भी मिलेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static