Haryana में उपद्रवियों पर ऐसे रखेगी नजर, झटपट हो जाएंगी पहचान... इस स्मार्ट सिस्टम से मिलेगी मदद

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 08:26 AM (IST)

करनाल:  हरियाणा पुलिस हाई टेक होती जा रही है। प्रदेश में होने वाले बड़े प्रदर्शन व दंगा करने वाले उपद्रवियों से अब ड्रोन निपटेंगे। ड्रोन के माध्यम से ही पुलिस उपद्रवियों पर नजर रखेगी। डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि बड़े आंदोलनों और धरना-प्रदर्शनों से निपटने में तकनीक न केवल पुलिस की क्षमता बढ़ाती है, बल्कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में भी मददगार साबित होती है। उन्होंने पिछले वर्ष लगभग 13 महीनों तक चले किसान आंदोलन का उल्लेख करते हुए कहा कि उस दौरान पुलिस ने न्यूनतम बल प्रयोग कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का कार्य किया। एक सीमा के अंदर बल प्रयोग उचित है।

ऐसे में ड्रोन तकनीक का प्रयोग विशेष रूप से सफल हो सकता है। इसके लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की गई है। यह डेमोंस्ट्रेशन पूरी तरह सफल रहा। ड्रोन का प्रयोग करने पर लाठीचार्ज की नौबत नहीं आएगी। इसके साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और बताया कि कैसे ड्रोन की मदद से कितने बड़े ऑपरेशन को सफल बनाया गया।

 
ड्रोन के इन सभी कार्यों को देखने के लिए शनिवार को मधुबन पुलिस अकादमी में डेमो रखा गया। इसे देखने के लिए हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत कपूर पहुंचे और उन्होंने सभी छह ड्रोन के कार्य को देखा। इस दौरान उनके साथ मधुबन पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ. एके चावला, पुलिस आयुक्त पंचकूला शिवास कबिराज, एसपी करनाल गंगाराम पूनिया सहित अन्य बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static