इस शख्स को आम आदमी समझ काटी थी 15 रूपये की टिकट, अब परिवहन विभाग ने बस वाले पर ठोका भारी जुर्माना
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 03:28 PM (IST)
जींद : जींद में एक निजी बस मालिक को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता सुभाष ढिगाना का 15 रुपये का टिकट काटना महंगा पड़ गया। परिवहन विभाग ने जांच के बाद बस मालिक पर 4500 रुपये का जुर्माना लगाया है। नियमों के अनुसार राष्ट्रीय युवा अवॉर्ड पाने वाले व्यक्तियों को प्रदेश की सभी बसों में आजीवन मुफ्त यात्रा का अधिकार प्राप्त होता है। सुभाष ढिगाना राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं।
सुभाष ढिगाना ने बताया कि 2 नवंबर को वह उचाना बस अड्डे से एक निजी परिवहन समिति की बस (HR 56 C 2874) में सवार हुए थे। परिचालक द्वारा टिकट मांगने पर उन्होंने परिचय पत्र और निशुल्क यात्रा का अधिकृत पास दिखाया, लेकिन परिचालक ने चालक से बातचीत करते हुए टिकट लेने पर जोर दिया। बस के चालक ने पास मानने से इनकार कर दिया और उन्हें बस से उतार दिया।

दूसरी बस में चढ़ने पर काट दी टिकट
सुभाष ने बताया कि वह दूसरी बस में चढ़े, जो संयोग से उसी मालिक की थी। आरोप है कि मालिक ने परिचालक को फोन पर टिकट काटने के निर्देश दिए और मजबूरन उन्हें 15 रुपये का टिकट लेना पड़ा।
RTA ने बस मालिक को माना दोषी
उन्होनें बताया कि इसके बाद उन्होंने 3 नवंबर को RTA में बदसलूकी, जबरन टिकट काटने और चालक-परिचालक के बिना वर्दी बस चलाने की शिकायत दर्ज कराई। जांच पूरी होने पर RTA ने बस मालिक को दोषी मानते हुए जुर्माना लगाया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)