ये प्रोजेक्ट हरियाणा के इस जिले की बदल देगा किस्मत, लोगों की दिक्कतें हो जाएगी खत्म

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 12:36 PM (IST)

कैथल: गांव क्योड़क में करोड़ों रुपए की लागत से बन रहा लाला लाजपतराय पशुपालन विश्वविद्यालय हिसार का रीजनल सेंटर जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। अक्टूबर 2015 में तत्कालीन सीएम मनोहर लाल गांव क्योड़क पहुंचे थे। उन्होंने समय घोषणा की थी कि क्योड़क में लाला लाजपतराय पशुपालन विश्वविद्यालय हिसार का रीजनल सेंटर बनेगा। लेकिन 9 साल बीतने के बाद भी ये रीजनल सेंटर शुरू नहीं हो पाया। रीजनल सेंटर की इमारत तो खड़ी हो चुकी है, लेकिन बिल्डिंग में बिजली फीटिंग, खिड़की-दरवाजे , रंग-रोगन आदि के कार्य अभी भी शेष हैं।

 
अब डीसी प्रीति ने यहां अधूरे पड़े कार्य पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया गया कि इस केंद्र का करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। अतिरिक्त बजट की स्वीकृति मिलते ही इस पर अप्रैल माह में काम शुरू कर दिया जाएगा। लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निदेशक ने बताया ह कि इस पर वर्ष 2016-17 में काम शुरू हुआ था। बीच में कोविड काल के कारण काम रुक गया था। फिर काम शुरू किया गया तो काम करीब 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। इसके अलावा इसमें कुछ कार्य बढ़ाया भी गया है।


इसमें होस्टल, रेस्ट हाउस व आवास एरिया बनाया जाना है। इसके लिए अतिरिक्त बजट के लिए फाइल विभाग मुख्यालय भेजी गई है। अधिकारियों ने बताया है कि स्वीकृति मिलते ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उधर, लुआस के निदेशक नरेश जिंदल ने बताया कि अप्रैल माह में स्वीकृति मिलते ही क्योड़क में बन रहे रिजनल केंद्र के लंबित कार्य को पूरा करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

 
में रीजनल सेंटर शुरू होने से पशुपालकों को कई प्रकार की सुविधाएं यही मिल जाएगी, उन्हें हिसार तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां सेंटर शुरू होने पर पशुओं के एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ऑपरेशन की मशीनें लगेंगी। लैब में रक्त, गोबर व पेशाब टेस्ट करवाने के यंत्र स्थापित होंगे। पशु वैज्ञानिकों की मौजूदगी में इलाज होगा। जिन गंभीर बीमारियो के लिए अभी पशु पालकों को अपने पशु हिसार लेकर जाने पड़ते हैं, उनका इलाज यही संभव होगा। इस रीजनल सेंटर का फायदा कैथल के अलावा आस पास के जिलो जैसे कुरुक्षेत्र, करनाल, अम्बाला को भी मिलेगा। ।

 

 क्योड़क की पंचायत ने रीजनल सेंटर के लिए 10 एकड़ जमीन 33 साल के लिए सरकार को लीज पर दी हुई। सरपंच जसबीर गांव व्योड़क के सरपंच जसबीर सिंह ने कहा कि रीजनल सेंटर का कार्य अधर में लटका हुआ है। इस बारे में यूनिवर्सिटी अधिकारियों व सीएम से भी कई बार मिल चुके हैं, लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ। सरकार इस कार्य को जल्द पूरा करवाए तो पशु पालकों को फायदा मिलेगा। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा कैथल पहुंचे तो उन्होंने भी लाला लाजपतराय पशुपालन विश्वविद्यालय हिसार के वीसी के पास कॉल करके रीजनल सेंटर को जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static