हरियाणा में ये VIP नंबर प्लेट 1.17 करोड़ में बिका, देश में अब तक की सबसे बड़ी बोली
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 08:35 AM (IST)
हरियाणा डेस्क : VIP नंबर प्लेटों की ऑनलाइन नीलामी में रिकॉर्ड टूट गया। यह रिकॉर्ड हरियाणा में टूटा है। फैंसी नंबर HR88B8888 ने बोली के दौरान 1.17 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया। यह अब तक का देश का सबसे महंगा माना जा रहा नंबर है। ये नंबर चरखी दादरी के बाढड़ा का है।

बता दें कि इस नंबर के लिए कुल 45 लोगों ने आवेदन किया था। बोली खत्म होते-होते शाम हो गई और कीमत 1.17 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो अब तक का सबसे महंगा वाहन नंबर बन गया है।4500 रुपए में वीआई पी नंबर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होता है। जिसमें अलग-अलग लोग अलग-अलग नंबर के लिए ऑनलाइन बोली लगाते हैं और इसके लिए 5 दिन का समय होता है।
पिछले हफ्ते ‘HR22W2222’ नंबर 37.91 लाख रुपए में बिका था
दिन के अंदर नंबर ब्लॉक करना होता है और बोली लगाई हुई फीस कटवानी होती है। अगर फीस नहीं कटवाते तो 4500 रुपए ब्लॉक हो जाते हैं। वह रिफंड नहीं होते और वह बोली से बाहर हो जाता है। इससे पहले पिछले सप्ताह ‘HR22W2222’ नंबर 37.91 लाख रुपए में बिका था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)