पानी की राजनीति करने वालों को मुंह की खानी पड़ती है, दिल्ली की तरह पंजाब में भी ऐसा होगा : विपुल गोयल
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 05:27 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत श्योरण): हरियाणा के राजस्व व शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पानी की राजनीति करने वालों को मुंह की खानी पड़ती है। जिस तरह दिल्ली में केजरीवाल सरकार को जनता ने जवाब दिया उसी तरह पंजाब में भी आम आदमी पार्टी का डांवाडोल होगा। कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार पानी के लिए ओच्छी व गंदी राजनीति कर रही है। पानी पर हरियाणा का हक है और मिलेगा भी।
मंत्री विपुल गाेयल चरखी दादरी के जनता कालेज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों मंे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। साथ ही कहा कि मेहनत के बूते आज हरियाणा के विद्यार्थियों का देशभर मंे डंका बोल रहा है। कार्यक्रम में मंत्री विपुल गोयल को कालेज प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पानी पर पंजाब सरकार पानीपत लड़ाई की तरह राजनीति ना करें। जिसका पानी पर जितना हक है, उसको हक अनुसार पूरा पानी मिले। वहीं जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 60 साल राज किया तो उस समय उसको जाति जनगणना याद नहीं आई। पीएम मोदी का जाति जनगणना का फैसला एतिहासिक है और कांग्रेस को जनता जानती है कि से कैसी पार्टी है। समय अनुसार केंद्र की भाजपा सरकार ने सही समय पर जाति जनगणना कराने का फैसला जनहित में लिया है।