पैकेट जूस पीने वाले हो जाएं सावधान! इन युवकों की बोतल में मिले जहरीले कीड़े
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 05:01 PM (IST)

होडल (हरिओम भारद्वाज) : पैकेट वाला जूस पीने वाले लोग अब सावधान हो जाएं। क्योंकि इनमें जहरीले कीड़े निकल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद जिले के होडल से सामने आया है। कुछ युवकों ने एक बड़ी कंपनी का अमरुद फ्लेवर जूस खरीदे तो उसमें जहरीले कीड़े नजर आए। गनीमत ये रही कि युवकों की जूस पीने से पहले उन कीड़ों पर नजर पड़ गई। जिस वजह से उन्होनें जहरीले कीड़ों वाला जूस नहीं पीया।
जूस खरीदने वाले युवकों ने बताया कि उन्होनें होडल नेशनल हाइवे पर एक दुकान से नामी कंपनी का अमरुद फ्लेवर जूस खरीदे। पीने से पहले उनकी नजर बोतल में बंद जिंदा कीड़े देखे। जिसकी उन्होनें वीडियो बना ली। युवकों ने बताया कि जब वह कीड़े वाला जूस लेकर दुकानदार के पास गए तो उसने पल्ला झाड़ लिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)