पानी बर्बाद करने वाले हो जाएं सावधान, करना पडे़गा बड़ी मुसीबत का सामना

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 11:15 AM (IST)

जींद : पेयजल की बर्बादी को रोकने के लिए बुधवार को सच्चा खेड़ा जल चौपाल में ग्रामीणों द्वारा निर्णय लिया गया कि अगर कोई उपभोक्ता पानी बर्बाद करते हुए पाया जाता है तो उसका कनैक्शन काट दिया जाएगा। जल चौपाल के बाद ग्रामीणों व विभाग की टीम ने घर-घर जाकर पेयजल सप्लाई चलवाकर पानी के कनैक्शन को चैक किया।

इससे पहले गांव सच्चा खेड़ा में खंड समन्वयक सुरेन्द्र नरवाल, रामराय में खंड समन्वयक दिनेश मलिक व सेढा माजरा में खंड समन्वयक कुशल शर्मा द्वारा ग्राम जल एवं सीवरेज समिति को प्रशिक्षण करवाया गया। सच्चा खेड़ा गांव में सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में जल चौपाल का आयोजन किया गया। जल चौपाल में ग्रामीणों द्वारा पेयजल से संबंधित समस्याएं रखी गईं। जल चौपाल में ग्रामीणों द्वारा कुछ पेयजल उपभोक्ताओं के नल खुले चलने की बात कही, जिससे पेयजल की बर्बादी हो रही है। इस पर जल चौपाल में निर्णय लिया गया कि विभाग द्वारा एक टीम बनाकर पहले उपभोक्ताओं को घर-घर जाकर समझाया जाएगा और उनको नोटिस दिए जाएंगे। फिर भी उपभोक्ताओं द्वारा नलों पर टेप नहीं लगाई जाती है तो उनका पेयजल कनैक्शन काट दिया जाएगा। 

इस मौके पर जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि पेयजल की आपूर्ति को सुचारू करने के लिए ग्राम जल एवं सीवरेज समिति  में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को शामिल किया जाएगा। गांव सच्चा खेड़ा में खंड समन्वयक सुरेन्द्र नरवाल, रामराय में खंड समन्वयक दिनेश मलिक व सेढा माजरा में खंड समन्वयक कुशल शर्मा ने फील्ड टैस्टिंग किट से पेयजल जांच करने की जानकारी दी। इसके साथ ही ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को उनके अधिकारों के बारे में प्रशिक्षण दिया। लोगों को पेयजल बिल भरने व पेयजल समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नंबर की जानकारी भी ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को दी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static