जींद में पांडू पिंडारा के तालाब में मरी हजारों मछलियां, महामारी का बना हुआ खतरा

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 05:39 PM (IST)

जींद(अनिल कुमार) : हरियाणा के जींद के पांडू पिंडारा गांव के लोगों को इस समय गांव में बीमारी फैलने का खतरा सता रहा है। क्योंकि तालाब में हजारों की संख्या में मछलियां मर गई हैं। जिसको लेकर गांव में चिंता का माहौल है। हालात ये बने हुए हैं कि गांव वाले घरों से बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं।

वहीं अमावस्या पर गांव में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं ऐसे में भारी संख्या में मछलियों की मरना वाकई चिंता का विषय है। लोग पितरों की शांति के लिए तालाब में डुबकी लगाते हैं। लेकिन अगर हालात ये ही रहे तो लोगों को इस बार स्नान करने का मौका नहीं मिलेगा।

PunjabKesari

गौरतलब है कि पांडू पिंडारा का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है यहां पांडव अपने पितरों की शांति के लिए यहां पर पिंड दान करने के लिए आए थे ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static