हजारों ट्रैक्टर दिल्ली के लिए हुए रवाना, खाने पीने के सामान के अलावा लकड़ी भी साथ ले गए किसान
punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 04:19 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र) : चरखी दादरी हजारों ट्रैक्टरों के साथ पूरे लाव लश्कर खाने पीने के सामान के अलावा जलाने के लिए लकड़ी, पानी का टैंकर लेकर किसानों का जत्था ट्रैक्टर पर ऐड करने के लिए दिल्ली के लिए दादरी से रवाना हुआ। वहीं जत्थे को रवाना करते हुए विधायक सोमवीर सांगवान ने कहा कि किसान पिछले 60 दिन से कड़कड़ाती ठंड में धरना दे रहे हैं। सरकार को इनकी ओर ध्यान देना चाहिए और तीनों कृषि कानूनों को रद्द करना चाहिए।
वहीं समाज सेवी उमेद जिसने किसानों के जत्थे को रवाना करते हुए कहा कि किसान जहां बैठे रहेंगे उनके खाने-पीने के सहयोग के लिए 100000 दे रहा हूं और उन्होंने कहा कि किसानों में ट्रैक्टर परेड को लेकर उत्साह है और अपने पूरे सम्मान के साथ दिल्ली के रवाना हो रहे हैं।