थप्पड़ कांड के बाद तीन बाद किसानों को मिली राहत, अब नहीं हो रही कोई परेशानी...

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 09:56 AM (IST)

कुरुक्षेत्र: थप्पड़ कांड के बाद तीन दिन चली हड़ताल शुक्रवार देर शाम खत्म हो गई। इसके बाद शनिवार को दिन भर अनाज मंडियों में धान की खरीद, उठान हुई और किसानों को भुगतान भी किया गया। इससे किसानों को बड़ी राहत मिली। इस दौरान मंडियों में पुलिस का पहरा रहा। इसके अलावा एसडीएम स्तर के अधिकारी हालात पर निगरानी रखने के लिए मंडियों का दौरा करते रहे।

डीएफएससी राजेश आर्य ने बताया कि मंडियों में हड़ताल के बाद शनिवार को पहले दिन 113349 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई जबकि 69249 मीट्रिक टन की उठान हुई। अब तक जिलेकी मंडियों में 780978 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है जबकि 620101 मीट्रिक टन धान की उठान हुई है। किसानों को अब तक 1140 करोड़ 82 लाख 22,781 रुपये का भुगतान किया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static