तीन डॉक्टरों की टीम ने किया नौ माह के बच्चे का पोस्टमार्टम

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 08:38 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): नगीना थाना क्षेत्र के मरोड़ा गांव के रहने वाले श्रीकांत की पत्नी के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत मामले में सोमवार को तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। देर शाम चार बजे बच्चे के शव का पोस्टमार्टम डॉ पंकज, डॉ संदीप, डॉक्टर जगमोहन की टीम की देखरेख में हुआ ओर शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान फिरोजपुर झिरका के तहसीलदार भूपेंद्र सिंह को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि जुनैद एवं नासिर हत्याकांड में नामजद आरोपी श्रीकांत को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान पुलिस की टीम ने 17 फरवरी की सुबह उसके मरोड़ा स्थित घर पर दबिश दी इस दौरान श्रीकांत घर पर नहीं मिला परिजनों का आरोप है कि श्रीकांत के घर पर नहीं मिलने पर राजस्थान पुलिस के जवानों ने उनके घर में घुसकर सामान को फेंकने के साथ-साथ बदसलूकी की। इस दौरान श्रीकांत की पत्नी को धक्का-मुक्की लगने से उसके गर्भ में पल रहा नौ महीने का गर्भपात हो गया। हालत खराब देख श्रीकांत की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां नौ माह के मृतक बच्चे ने जन्म दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static