घने कोहरे का कहर: NH-352D पर 3- 4 बसों की भीषण टक्कर, कई यात्री घायल

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 12:06 PM (IST)

रेवाड़ी (महेन्द्र भारती ): नेशनल हाईवे-352डी पर रविवार की सुबह घने कोहरे ने कहर बरपा दिया। रेवाड़ी के गांव गुरावड़ा के समीप कम दृश्यता के चलते 3 से 4 बसों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बसों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बसें रेवाड़ी से झज्जर की ओर जा रही थीं। सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। इसी कारण चालक आगे चल रही बसों को समय पर नहीं देख पाए और एक के बाद एक टक्कर हो गई। हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत एंबुलेंस व निजी वाहनों की मदद से आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया। क्षतिग्रस्त बसों को सड़क से हटवाकर हाईवे पर आवागमन सुचारू कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन चलाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static