Panipat Accident: इनोवा चालक ने कुचल डाली 3 जिंदगियां, पुलिस को देख भगाई थी गाड़ी

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 03:26 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले में बड़ा हादसा देखने को मिला यहां इनोवा कार चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। कार चालक मौके से फरार है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।  

जानकारी के मुताबिक इनोवा चालक ने डाहर चौक से पानीपत आते समय एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद वह घबरा गया और गाड़ी भगा दी।आगे चलकर चालक ने आई-20 और एक वैगन-आर कार को टक्कर मारी। जिसके बाद दोनों कारों के टायर फट गए। इससे कुछ आगे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जहां उनको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लोगों की भीड़ जुटती देख आरोपी इनोवा गाड़ी छोड़ कर भाग गया। 

मृतक पलड़ी, शाहपुर और बांध गांव के रहने वाले थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि गाड़ी में एक चालक व उसके साथ लड़की मौजूद थी। परिजनों ने आरोपी गाड़ी चालक की गिरफ्तारी को लेकर सिविल अस्पताल में हंगामा किया। थाना प्रभारी ने शाम 5:00 बजे तक गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत करवाया। परिजन गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे और शव लेने से इनकार कर रहे थे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static