कैथल में अलग-अलग 2 सड़क हादसों में बुझे 3 घरों के चिराग, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 01:41 PM (IST)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी रणदीप सिंह के अनुसार पहला हादसा जठेड़ी के पास हुआ, जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में 55 वर्षीय पवन कुमार और 19 वर्षीय लविश की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। दूसरा हादसा पिलनी के नजदीक हुआ, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)