शातिर ठग शोरुम संचालकों को बना रहे शिकार, ऑनलाइन पेमैंट का दे रहे झांसा

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 04:11 PM (IST)

नारनौल : पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन की लोगों को साइबर अपराध बचाने की एक ओर एडवायजरी की गई है। एस.पी. चन्द्रमोहन ने कहा कि दीवाली के त्यौहार पर साइबर अपराध करने वाले ठग एक अनोखे तरीके से लोगों को ठगने का तरीका अपना रहे है। 

ठग ज्यादातर रैडीमेड शोरुम मालिक को शिकार बनाते है। ये पहले दुकान या शोरुम पर पहुंचकर दुकानदारों से 20 से 25 हजार के कपड़े खरीद लेते है और दुकान मालिक को कहते हैं ऑनलाइन आप को पैमेंट देता हूं। आप भेजे गए लिंक को ओपन करो औऱ इसी का फायदा उठाकर व मालिक के खाते से पैसे ट्रासंफर कर लेते है। ऐसे ग्राहकों से सतर्क रहें औऱ जैसे ही कोई शक हो तो पुलिस को सूचित करें। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static