नहरी पानी चोरी करने वाले 4 गांवों पर कसा शिकंजा

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 11:53 AM (IST)

भिवानी: दादरी स्थित लोहारू फीडर से बिजली के अवैध कनैक्शन लगाकर पानी चोरी के मामले में इरीगेशन विभाग व बिजली निगम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान 4 गांव के ग्रामीणों ने नहर किनारे पानी चोरी करने के दर्जनभर अवैध कनैक्शन लगा रखे थे। अवैध इंजन व मोटरें, पानी चोरी मामले में रावलधी, खातीवास, मिर्च व मिसरी के ग्रामीण संलिप्त बताए जा रहे हैं।

चेयरमैन स्पैशल टास्क फोर्स व चीफ इंजीनियर सिंचाई विभाग हरियाणा सतबीर काद्यान ने मामला संज्ञान में आते ही लोगों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के निर्देश भी दिए हैं। दोनों टीमों ने कार्रवाई करते हुए दर्जनभर अवैध कनैक्शनों को काटा तथा मोटरें व केबल भी अपने कब्जे में ली है। आरोपित ग्रामीणों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static